कोलकाता में 700 झुग्गियां जलकर खाक

कोलकाता में 700 झुग्गियां जलकर खाक

कोलकाता : कोलकाता के बाहरी इलाके में संतोषपुर..महेशतला इलाके में आज करीब 700 झुग्गियां आग में जल कर खाक हो गई, जिससे 1,000 से अधिक लोग बेघर हो गए हैं।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन स्थानीय लोगों ने मौके से चार लोगों को पकड़ा और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। कथित तौर पर आगजनी करने को लेकर इन चारों को पकड़ा गया।

मौके पर सात दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं लेकिन ये ज्यादा कुछ नहीं कर सकी हैं। दरअसल, दमकल गाड़ियां झुग्गी बस्ती तक पहुंचने के लिए रेल लाइन को पार नहीं कर सकीं ।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें इलाके से जबरन हटाने के लिए यह आगजनी की गई है।

गौरतलब है कि पिछले साल झुग्गी बस्ती में आग लगने से करीब 1, 150 झुग्गियां जल कर खाक हो गई थी और आठ साल के एक बच्चे की झुलस कर मौत हो गई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 16, 2013, 12:05

comments powered by Disqus