Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 14:13
कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने गत पांच फरवरी को एंग्लो-इंडियन महिला के साथ हुए कथित बलात्कार मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और चौथे व्यक्ति की तलाश कर रही है जो कि फरार है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) दमयंती सेन ने कहा, हमें इस मामले में चार व्यक्तियों के शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं। हमने तीन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चौथे की तलाश में हैं।
सेना ने शनिवार को यहां बताया कि तीनों व्यक्तियों की पहचान सुमित बजाज, नासिर अली और रुमान खान के रूप में हुई है। चमड़े के सामान के डीलर अली उर्फ तुसी ने अपना नाम लवी गिडवानी बताया था। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि गिडवानी गत दो जनवरी से कनाडा में है जबकि महिला द्वारा जिन दो अन्य व्यक्तियों के नाम बताये गए थे वे अन्य स्थानों से मिले।
महिला की आयु 30-35 वर्ष के बीच है और वह दो बच्चों की मां है। उसने घटना के चार दिन बाद पार्क स्ट्रीट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। सेन ने कहा कि पुलिस ने नाइट क्लब से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये थे जिसमें उसने उस रात कार के पास कुछ लोगों को देखा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 19:44