Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 10:27

दुमका/झारखंड : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) प्रमुख शिबू सोरेन ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस्तीफे की मांग के बजाय कोल ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की मांग की है।
मीडिया द्वारा पूछे गये एक सवाल के जबाव में सोरेन ने कहा, प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग से किसी को लाभ नहीं होगा। इसके बजाय दोषियों की पहचान की जानी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
एक अन्य सवाल के जबाव में सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा के बीच 28 महीनों के बाद सत्ता बंटवारे का समझौता हुआ है और सही समय पर यह निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने जेएमएम, आजसू और जदयू के समर्थन से 11 सितंबर 2010 को सरकार का गठन किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 16, 2012, 10:27