कोहरे की वजह से दिल्ली से उड़ानें प्रभावित

कोहरे की वजह से दिल्ली से उड़ानें प्रभावित

नई दिल्ली: दिल्ली में घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 30 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

हांगकांग से आई एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-314 को मुंबई भेज दिया गया, जबकि सात उड़ानों को रद्द कर दिया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डे पर कोहरा कल रात करीब 11 बजे से गहराने लगा था और तड़के 3:30 से पांच बजे के बीच कोहरा इतना घना हो गया कि तीसरे रनवे पर दृश्यता 25 मीटर से भी कम हो गई।

कोहरे के कारण उड़ानों के प्रभावित होने के बावजूद परिचालन कुल मिलाकर सामान्य रहा क्योंकि मुख्य रनवे पर दृश्यता तय सीमा 150 मीटर से उपर रही। घने कोहरे के कारण कल नए साल के पहले दिन भी उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 10:57

comments powered by Disqus