कोहरे से 25 उड़ानें प्रभावित

कोहरे से 25 उड़ानें प्रभावित

नई दिल्ली : कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 25 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ।

यहां से आरंभ होने वाली 25 उड़ानें हवाई अड्डे पर अथवा गंतव्य स्थल पर मौसम के कारण तथा परिचालन संबंधी कारणों से देरी का शिकार हुयी। हवाईअड्डा सूत्रों के मुताबिक आज केवल एक उड़ान को रद्द किया गया।

घना कोहरा रहने के कारण कल 160 उड़ानों पर असर पड़ा था। कम दृश्यता के कारण करीब डेढ घंटे तक हवाईअड्डा पर परिचालन बाधित हुआ। कल देर रात से ही कोहरा छाने लगा जिससे अधिकारियों को हवाईअड्डे के दोनों रनवे कार्य में पर कम दृश्यता प्रावधानों को लागू करना पड़ा।

पूरी रात और सुबह में तीसरे रनवे पर दृश्यता का स्तर कम बना रहा हालांकि विमान परिचालन के लिए यह खुला था।

मध्यरात्रि 12 बजे और आज सुबह सात बजे के बीच इंस्ट्रूमेट लैंडिंग सिस्टम की सहायता से कुल 40 उड़ानों का परिचालन हुआ। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 12:10

comments powered by Disqus