Last Updated: Friday, April 27, 2012, 12:38
कोलकाता : वन्यजीव संरक्षण के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले महान पक्षी विज्ञानी सलीम अली के जीवन से अब नए पाठक कॉमिक्स की पुस्तकों से जानेंगे।
हाल ही में अमर चित्र कथा और बंबई नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी (बीएनएचएस) ने ‘सलीम अली-द बर्ड मैन ऑफ इंडिया’ पुस्तक निकाली है जो कार्टूर्नो के माध्यम से भारत के महान प्रकृतिविद के बारे में कहानी बताती है। यह पुस्तक बताती है कि महज कुछ दूरबीन साथ में लेकर कैसे इस व्यक्ति ने भारत के पक्षियों के बारे में जानने के लिए देश का भ्रमण किया।
धन, यश, सुख सुविधा और सुरक्षा का ख्याल किए बगैर वह हर क्षेत्र-मरूस्थल, वर्षावनों, पर्वतों आदि में गए तथा पक्षियों का पर्यवेक्षण कर उसके लक्षणों का अध्ययन किया। बीएनएचएस के निदेशक डॉ.असाद रहमानी याद करते हैं कि जब अली बच्चे थे तब उन्होंने बीएनएचएस के तत्कालीन सचिव डब्ल्यू एस मिल्लार्ड से पक्षीविज्ञान की पहली सीख ली थी।
उन्होंने कहा, ‘मिल्लार्ड ने उन्हें पीले गले वाले गोरैया की पहचान में मदद की। आगे चलकर पक्षियों में सलीम की दिलचस्पी ने उन्हें बीएनएचएस के समीप ला दिया।’ आजादी के बाद मुम्बई निवासी अली उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को पत्र लिखकर वन्यजीव संगठन के लिए वित्तीय मदद की मांग की। ‘बर्डमैन ऑफ इंडिया’ के रूप में प्रसिद्ध और पद्म विभूषण से सम्मानित अली 1987 में 90 साल की उम्र में चल बसे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 18:10