क्रूर हो गई है माया सरकार : कलराज - Zee News हिंदी

क्रूर हो गई है माया सरकार : कलराज

इलाहाबाद : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने आरोप लगाया कि छात्र संघों की बहाली की मांग कर रहे विद्यार्थियों पर पुलिस कार्रवाई का आदेश देकर मायावती सरकार ने क्रूरता की हदें पार कर दी हैं।

 

मिश्र ने उत्तर प्रदेश में अपनी जन स्वाभिमान यात्रा के दौरान कहा, ‘किसानों और वकीलों को आतंकित करने के बाद पुलिस ने अब शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया है जो छात्र संघों की बहाली की मांग कर रहे थे। सरकार ने क्रूरता की हदें पार कर दी हैं।’

 

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करके अपनी समस्याओं और मांगों को उठा रहे लोगों को प्रदेश सरकार कुचलने की कोशिश कर रही है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है और दलितों का उत्पीड़न बढ़ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 19, 2011, 16:27

comments powered by Disqus