क्लर्क ने 1 साल तक किया नाबालिग से रेप

क्लर्क ने 1 साल तक किया नाबालिग से रेप

क्लर्क ने 1 साल तक किया नाबालिग से रेप बुंदी (राजस्थान) : राजस्थान के बुंदी जिले के एक स्कूल में क्लर्क द्वारा कथित रूप से छात्रवृत्ति जारी करने के बहाने एक 16 वर्षीय छात्रा का एक साल तक बलात्कार करने का मामला सामले आया है।

पुलिस ने बताया कि पेच की बावड़ी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा ने वहां के क्लर्क भवानी शंकर सैनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस अधिक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि दसवीं में पढ़ने वाली यह छात्रा कल अपने पिता के साथ थाने में आई और क्लर्क के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस छात्रा का आरोप है कि 12 मार्च को यह क्लर्क उसे पास के देवली शहर के एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि सरकारी छात्रवृत्ति जारी करने के नाम पर यह क्लर्क पिछले एक साल से उसका यौन शोषण कर रहा था।

पुलिस ने क्लर्क के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ), माध्यमिक व्यवस्था, राधाश्याम लड्ढा ने बताया कि आरोपी क्लर्क को निलंबित कर दिया गया है और स्कूल की प्रधानाचार्य ने इस मामले की विभागीय जांच के निर्देश दे दिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 17, 2013, 15:53

comments powered by Disqus