Last Updated: Tuesday, August 23, 2011, 06:52

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार रात को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से आसपास के इलाके में बसे लोगों में दहशत का मौहौल पैदा हो गया. दहशत की वजह से लोग रात में सो भी नहीं पाए.
पुलिस के मुताबिक विधानसभा के करीब महाराणा प्रताप नगर में भारत हैवी इलेक्ट्रीकल्स का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट है. इस संयंत्र में रखे क्लोरीन गैस के सिलेंडर से सोमवार रात रिसाव हो गया. इस रिसाव से संयंत्र के चलते आसपास रहने वालों को आंखो में जलन व सांस लेने में तकलीफ शुरू हो गई.
आंख में जलन व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत सामने आने के बाद लोगों को जब क्लोरीन के रिसाव की बात पता चली तो दहशत फैल गई. गैस का रिसाव हुए 12 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर गया है लेकिन लोगों के भीतर डर अभी भी बरकरार है.
सूत्रों के मुताबिक गैस का रिसाव होने से लगभग 200 लोगों ने आंख में जलन तथा सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की. इस पर उनका परीक्षण किया गया. 30 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, इनमें से सिर्फ दो मरीज अभी अस्पताल में हैं.
क्लोरीन के एक सिलैडर में रिसाव हुआ था. नगर निगम व भेल के दल ने अपने प्रयास से हालात पर काबू पाया. रिसाव पर काबू पा लिया गया है.
प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए है और उसके मुताबिक अब हालात पूरी तरह काबू में है.
First Published: Tuesday, August 23, 2011, 12:22