खड़गवासला में भाजपा प्रत्याशी की जीत - Zee News हिंदी

खड़गवासला में भाजपा प्रत्याशी की जीत



मुंबई:  सत्तारूढ़ कांग्रेस राकांपा गठजोड़ को झटका देते हुए भाजपा उम्मीदवार भीमराव तापकिर ने सोमवार को पुणे जिले की खड़गवासला विधानसभा के उपचुनाव में राकांपा प्रत्याशी हषर्दा वनजाले को हरा दिया।

 

तापकिर ने दिवंगत मनसे विधायक रमेश वनजाले की विधवा हषर्दा को 3,625 वोटों के अंतर से शिकस्त दी। रमेश के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर 13 अक्तूबर को उपचुनाव हुआ था। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने उपचुनाव से एक दिन पहले हषर्दा को राकांपा में लाने में अहम भूमिका निभाई थी और यह चुनाव पवार के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ था।

 

भाजपा की जीत पर शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने कहा कि यह न केवल कांग्रेस-राकांपा गठबंधन की हार है बल्कि अजीत पवार की भी पराजय है।

 

आरपीआई नेता रामदास अठावले ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार की जीत शिवसेना-भाजपा गठजोड़ से उनकी पार्टी के तालमेल का नतीजा है। अजीत पवार के साथ राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की बेटी तथा पार्टी सांसद सुप्रिया सुले ने भी निजी तौर पर हषर्दा के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी थी।

 

भाजपा ने पुणे जिले से ताल्लुक रखने वाले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के कथित ‘अड़ियल’ रवैये के मुद्दे को चुनाव प्रचार में पुरजोर तरीके से उठाया। खड़गवासला विधानसभा बारामती लोकसभा के अंतर्गत आती है जहां से सुप्रिया सुले सांसद हैं।

 

First Published: Monday, October 17, 2011, 16:49

comments powered by Disqus