Last Updated: Thursday, August 1, 2013, 10:36

लखनऊ : भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल के निलंबन पर सफाई देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि आईएएस का निलंबन खनन को लेकर नहीं बल्कि उनकी उस कार्रवाई को लेकर हुआ जिसके चलते नोएडा में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया था।
शिवपाल ने यहां सपा मुख्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नागपाल के निलंबन को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि उनके निलंबन का खनन से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि नोएडा के रायपुरा गांव में मस्जिद बन रही थी और इसको लेकर वहां के किसी स्थानीय व्यक्ति को कोई ऐतराज नहीं था। बाहरी लोगों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी सदर दुर्गाशक्ति नागपाल ने दीवार को गिरवा दिया। जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की नौबत आ गई।
उन्होंने कहा कि शिकायत करने वाले बाहरी तत्व वहां दंगा भड़काने की साजिश रच रहे थे। एसडीएम को दीवार गिराने के बजाय दूरदर्शिता दिखाकर आपसी बातचीत से कोई रास्ता निकालना चाहिए था। उन्होंने कहा कि ऐसी गलती अधिकारी करेंगे तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वे एसडीएम हों या जिलाधिकारी या अन्य। यादव ने सरकार पर खनन माफियाओं के हावी होने के आरोपों को नकारते हुए कहा कि हमारी सरकार में न तो खनन माफिया हावी हैं और न ही होने पाएंगे।
इटावा में सरकारी अधिकारियों द्वारा उनके पैर छूने के सवाल पर उपजे विवाद के बारे में पूछे गए सवाल पर यादव ने कहा कि पैर छूना हमारी संस्कृति है। हम तो पार्टी कार्यकर्ताओं तक को पैर छूने से रोकते हैं। अगर कोई छू लेता है तो हम क्या करें। उत्तर प्रदेश के विभाजन की उठ रही मांग पर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से उत्तर प्रदेश के विभाजन के विरोध में रही है। हम किसी भी हाल में उत्तर प्रदेश को बंटने नहीं देंगे। उधर, विपक्षी दल-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने शिवपाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर केवल दंगे होने की संभावना के चलते आईएएस को निलंबित कर दिया गया तो प्रदेश में हुए 27 दंगों में राज्य सरकार ने किसी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। पाठक ने कहा कि इस मामले में सपा सरकार गलती मानने के बजाय केवल कुतर्क कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 1, 2013, 10:36