Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 12:37
जयपुर : राजस्थान के सीकर जिले में आगामी 28 फरवरी से शुरू होने वाले खाटू श्यामजी के वाषिर्क फाल्गुनी मेले में दर्शनार्थियों की सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यह निर्णय सीकर जिले के खाटू श्यामजी में जिला कलेक्टर धर्मेन्द्र भटनागर की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लिया गया। उन्होंने बताया कि मेले में पार्किंग व्यवस्था इस बार भी नि:शुल्क रहेगी तथा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
उन्होंने रींगस को इस मेले के मुख्य सिंह द्वार के रूप में रेखांकित करते हुए वहां भी मेले जैसी समानान्तर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेले के लिए एक कोर समूह बनाया गया है और दातारामगढ के एसडीएम मेला मजिस्ट्रेट होंगे। पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि मेले में पुलिस अधिकारियों व जवानों की सेवाएं तीन पारियों में ली जाएगी ताकि वे अधिक मुस्तैद होकर ड्यूटी दे सकें।
उन्होंने मेले में वॉच टावर कायम करने, रींगस व मंढा मोड पर बडे स्क्रीन लगाकर मेले का लाइव टेलीकॉस्ट करने, पूरी मेलावधि में वन वे ट्रैपिक व्यवस्था लागू रखने, रींगस-खाटू मार्ग पर झांकियां लेकर आने वालों के लिए नई लेन बनाने, मंढा मोड व रींगस मोड पर एक-एक अग्निशमन व एम्बुलेंस वाहन तैनात रहेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 18:07