खाप के फैसलों पर महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट

खाप के फैसलों पर महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने बागपत जिले की एक ग्राम पंचायत द्वारा प्रेम विवाह और 40 साल से कम उम्र की महिलाओं के बाजार जाने व मोबाइल पर बात करने पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कथित फरमान के बारे में जिला प्रशासन से रिपोर्ट देने को कहा है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, `राज्य महिला आयोग ने इस संबंध में डीएम बागपत से यथाशीघ्र अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।’ उल्लेखनीय है कि बागपत जिले में रमाला थाने के असरा गांव की ग्राम पंचायत ने कल फरमान जारी करके 40 साल से कम उम्र की महिलाओं के बाजार जाने और गांव या गांव से बाहर मोबाइल फोन पर बात करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
पंचायत ने प्रेम विवाह पर भी रोक लगा दी है और धमकी दी है कि इस फरमान का उल्लंघन करने वाले गांव में नहीं रह पाएंगे। यह भी निर्देश है कि महिलाएं जब भी घर से बाहर निकले उनके सिर ढके होने चाहिए।

बागपत के जिला पुलिस अधीक्षक वीके शेखर ने बताया है कि उन्हें ग्राम पंचायत द्वारा जारी उक्त फरमान की जानकारी मिली है और इस मामले में जिले की अभिसूचना इकाई को तहकीकात के आदेश दिए गए हैं। बहरहाल, गांव के लोगों का कहना है कि पंचायत ने कोई फरमान जारी नहीं किया है, बल्कि यह निर्णय गांव में रहने वाले सभी 36 समुदाय के लोगों का सामूहिक निर्णय है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 13, 2012, 13:53

comments powered by Disqus