`खुदकुशी करने की धमकी देता था पारस`

`खुदकुशी करने की धमकी देता था पारस`

`खुदकुशी करने की धमकी देता था पारस` ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : पारस भसीन केस की मौत का मामला उलझता ही जा रहा है। पारस के ससुर ने गुरुवार को कहा कि मैंने पारस को मिलने के लिए बुलाया था। इस मामले सुसाइड नोट का हमें पता नहीं है, लेकिन वह मेशा खुदकुशी कर लेने की धमकी देता था।

ससुर ने कहा कि उसने पारस को मिलने के लिए भी बुलाया था। मेरे बेटी ने उससे दबाव में शादी की है और पारस के परिवार की ओर से जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह सरासर गलत हैं।

जानकारी के अनुसार, आज पारस की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आ सकती है। गौर हो कि पारस की पत्‍नी ने पुलिस को दो पेज का सुसाइड नोट सौंपा है। जांचकर्ताओं का कहना है कि वह टैटू बनाने वाले युवक की मौत को हत्या मानकर चल रहे हैं, हालांकि उस युवक ने जिस लड़की से छिपकर विवाह किया था, उसने उन्हें एक पत्र दिया है, जो उसके अनुसार लड़के ने आत्महत्या करने से पहले लिखा था। युवक का कई टुकड़ों में बंटा शव रेल की पटरी से मिला था। पारस भसीन (23) का शव पांडव नगर रेल पटरी से शनिवार को मिला था। पुलिस ने शुरू में इसे आत्महत्या का मामला बताया था, जबकि पारस के परिवार का आरोप था कि यह हत्या का मामला है।

पुलिस ने दावा किया कि बीबीए के छात्र पारस की प्रेमिका, जिसके साथ उसने आर्य समाज मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी, ने उन्हें एक सुसाइड नोट दिया है, जो उसने और पारस ने अगस्त के अंतिम सप्ताह में मिलकर लिखा था क्योंकि लड़की के परिवार को उनके रिश्ते पर एतराज था। इस नोट में कहा गया है कि दोनो आत्महत्या करने वाले हैं। यह बात 27 अगस्त की है। इससे एक दिन पहले लड़की ने अपने परिवार को पारस के साथ अपनी शादी के बारे में बताया था। बाद में पारस और इस लड़की ने आत्महत्या का इरादा बदल दिया।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) संजय कुमार जैन ने कहा कि मामला अभी खुला हुआ है। जल्दबाजी में किसी नतीजे पर पहुंचने की कोई जरूरत नहीं है। हम इसे हत्या का मामला मान रहे हैं। हमने लड़की से पूछताछ की है। उसने हमें सुसाइड नोट दिया है। हम इसकी जांच करेंगे। हम घटना की स्वतंत्र और विस्तृत जांच कराएंगे। उन्होंने बताया कि पारस के फोन पर आखिरी बार उसके एक दोस्त ने फोन किया था और उसके फोन रिकार्ड से कुछ भी संदेहजनक नहीं मिला है। हम पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

First Published: Thursday, September 6, 2012, 14:44

comments powered by Disqus