खुदकुशी केस: कांडा ने धमकी देकर गीतिका को फंसाया

खुदकुशी केस: कांडा ने धमकी देकर गीतिका को फंसाया

खुदकुशी केस: कांडा ने धमकी देकर गीतिका को फंसायाज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : गीतिका शर्मा खुदकुशी केस को दिल्‍ली पुलिस ने शुक्रवार को सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार, गीतिका की खुदकुशी के पीछे कई सारी घटनाएं हैं और कई कारण जिम्‍मेदार हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने आज कहा कि हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा ने गीतिका शर्मा को धमकी देकर फंसाया था। यही नहीं, कांडा के साथ अपने रिश्‍ते को गीतिका तोड़ना भी चाहती थी।

गौर हो कि अपनी पूर्व कर्मचारी गीतिका शर्मा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के खिलाफ दिल्ली पुलिस कई दिनों से तफ्तीश में जुटी है। कांडा के खिलाफ सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया जा सकता है। वहीं, दिल्ली पुलिस कांडा की कंपनी में गीतिका के साथ काम कर चुकी अदाकारा नुपुर मेहता से भी पूछताछ कर सकती है। पुलिस गीतिका की खुदकुशी के मामले में इकट्ठा सभी सबूतों की कड़ियों को एक साथ जोड़ने में लगी है।

कांडा की रिमांड का शुक्रवार को आखिरी दिन है। इस मामले में अंकिता की तलाश कर रही पुलिस ने कहा था कि अंकिता सिंगापुर में है। इस मामले में दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश है। दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि वह उसके संपर्क में है। जांचकर्ताओं ने कल दावा किया कि गीतिका शर्मा के सुसाइड नोट एक ही दिन लिखे गए हैं लेकिन उन पर अलग अलग तारीख लिखी हुई है।

गौर हो कि पूर्व विमान परिचायिका 23 वर्षीय गीतिका पांच अगस्त को उत्तर पश्चिम दिल्ली स्थित अपने फ्लैट में मृत पाई गई थी। गीतिका ने अपने सुसाइट नोट में कांडा और अपनी वरिष्ठ सहयोगी अरूणा पर उत्पीडन का आरोप लगाया था।

First Published: Friday, August 24, 2012, 17:50

comments powered by Disqus