Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 19:11

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) से किसानों को उनकी उपज के लिए अधिक कीमत मिलेगी। लोकसभा में बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई को अनुमति देने के सरकार के फैसले का मुखर समर्थन करते हुए लालू यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि देश के किसानों ने खेती करना छोड़ दिया है, क्योंकि उन्हें उपज की बेहतर कीमत नहीं मिल रही है। मैं खुदरा में एफडीआई का समर्थन करता हूं, क्योंकि यह किसानों के हित में है।
भाजपा का उपहास उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि 2002 के घोषणापत्र में भाजपा ने खुदरा में एफडीआई का समर्थन किया था। उन्होंने कहा, "जब आप अब इसके खिलाफ हैं, तो 2002 में आप खुदरा में 100 फीसदी एफडीआई के पक्ष में कैसे थे? (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 19:11