Last Updated: Monday, February 13, 2012, 12:31
पटना : बिहार के
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि अपने संवैधानिक आदेश के कथित उल्लंघन के मुद्दे पर चुनाव आयोग सहमत है तो केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद मामले में आयोग को कड़ा रुख अख्तियार करना चाहिए। नीतीश ने अपने आधिकारिक निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक संचालन करने और संपन्न कराने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग निदेश जारी करता है। ये संवैधानिक आदेश होते हैं।
केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद मामले में निर्वाचन आयोग यदि सहमत है कि संवैधानिक आदेश का उल्लंघन हुआ है तो आयोग को कड़ा रुख अख्तियार करना चाहिए। जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से इतर नीतीश ने संवाददाताओं से कहा कि सलमान खुर्शीद का मामले में चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रास्ता निकालना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री पर नियंत्रण प्रधानमंत्री के अधिकार क्षेत्र में हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश का उल्लंघन कर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई हैं। यह बहुत गंभीर मामला है। चुनाव आयोग को इस संबंध में गंभीरता से विचार करना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 18:01