खुली भारत-नेपाल सीमा चिंताजनक: अखिलेश - Zee News हिंदी

खुली भारत-नेपाल सीमा चिंताजनक: अखिलेश



नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि भारत-पाक और भारत-बांग्लादेश सीमा पर कडी निगरानी के कारण राष्ट्र विरोधी तत्वों के लिए खुली भारत-नेपाल सीमा प्रवेश का संभावित रास्ता बनकर उभर रहा है।

 

आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के अपने पहले सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश से सटी नेपाल की 550 किलोमीटर लंबी सीमा पर निगरानी की विशेष व्यवस्था की आवश्यकता है ताकि किसी भी संभावित राष्ट्रविरोधी गतिविधि को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मैं पर्याप्त संख्या में एकीकृत चेकपोस्ट बनाने और विशेष पुलिस व्यवस्था करने की ओर केंद्र सरकार का ध्यान आकषिर्त करना चाहूंगा ताकि राष्ट्रविरोधी किसी संभावित गतिविधि को रोका जा सके।

 

अखिलेश ने पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए राज्य को आवंटित धनराशि 100 करोड रूपये से बढाकर 800 करोड रूपये करने की मांग की।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 14:37

comments powered by Disqus