एक साल का शासन बढ़िया, उम्मीदों पर खरे उतरे: अखिलेश

खुशहाली के पथ पर बढ़ रहा उत्तर प्रदेश : अखिलेश

खुशहाली के पथ पर बढ़ रहा उत्तर प्रदेश : अखिलेशलखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते एक वर्ष के दौरान राज्य में स्थायी विकास की नींव पड़ी है और अब राज्य खुशहाली के रास्ते पर अग्रसर हो रहा है। इसका लाभ हर तबके के लोगों को मिलेगा। सपा सरकार के एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए अखिलेश ने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश सरकार ने इस दौरान कामयाबी के कदम नाम से एक पुस्तक जारी की, जिसमें वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ब्योरा दिया गया है।

अखिलेश ने कहा, "चुनाव के दौरान हमने जनता से जो वादे किए थे, उसे निभाने की दिशा में आगे बढ़े हैं और हम कह सकते हैं कि अगले पांच वर्षो में हम जनता का भरोसा जीतने में सफल रहेंगे।"

उन्होंने कहा कि सूबे में सपा की सरकार बनने के बाद जनता के मन में लोकतंत्र के प्रति विश्वास बढ़ा है। सपा सरकार बनने के बाद अब जनता खुली हवा में सांस ले रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष के दौरान सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में अच्छा काम किया है। इसी तरह पिछली सरकार में उप्र में निवेश का माहौल नही था, लेकिन सपा सरकार बनने के बाद उद्योगपतियों का विश्वास बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि बिल गेटस से लेकर देश के नामचीन उद्योगपति भी उप्र में निवेश को लेकर उत्सुक हैं। आगरा में जो बिजनेस समिट हुई थी, उससे प्रदेश में निवेश का माहौल बदला है। सरकार निवेशकों को लाने के लिए हर सम्भव कदम उठा रही है। इसका असर आने वाले दिनों में उप्र में विकास के रूप में दिखेगा।

सपा सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए अखिलेश ने कहा कि सपा ने एक वर्ष के भीतर अपने 70 फीसदी वादों को पूरा करने का काम किया है। बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन, किसानों की कर्ज माफी के साथ ही अंतिम समय में लैपटाप वितरित करने में सरकार सफल रही है।

उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में निवेश के बाद सूबे में प्रति व्यक्ति आय में इजाफा होगा। पानी और बिजली की समस्याओं पर भी सरकार ने काफी ध्यान दिया है। सरकार द्वारा शुरू की गई वूमेन हेल्पलाइन से काफी मदद मिली है।

सूबे में कानून-व्यवस्था की स्थिति के प्रश्न पर अखिलेश ने कहा कि राज्य में कानून का राज है। यह सही है कि कुछ जगहों पर सांप्रदायिक दंगे हुए हैं, लेकिन सरकार ने इसके पीछे जिम्मेदार लोगों को जेल भिजवाने का काम भी किया है। दंगो में कौन-से लोग शामिल हैं, इसका भी ब्यौरा सरकार के पास है।

राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाए जाने पर अखिलेश ने संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि राजधानी में 100 करोड़ की लागत से कैंसर संस्थान खोला जाएगा और इसे सभी मेडिकल कॉलेजों से भी जोड़ा जाएगा। इसे खोलने से पहले देश के नामचीन चिकित्सकों से भी सलाह ली गई है।

पूर्व मंत्री राजा भैया की गिरफ्तारी के सवाल पर अखिलेश ने सिर्फ इतना कहा कि मामला सीबीआई के पास है और राज्य सरकार इसमें हर सम्भव मदद करेगी। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 12:40

comments powered by Disqus