ख्वाजा की दरगाह पर मोदी के पीएम बनने की दुआ

ख्वाजा की दरगाह पर मोदी के पीएम बनने की दुआ

जयपुर : राजस्थान के अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला इकाई ने चादर पेश कर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने और दीर्घायु होने की दुआ की।

सूत्रों के अनुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शफी मोहम्मद की अगुवाई में कार्यकर्ता दरगाह पहुंचे । उन्होंने नरेन्द्र मोदी के 64वें जन्मदिन पर गरीब नवाज की मजार पर चादर चढ़ाई और मोदी के प्रधानमंत्री बनने तथा उनकी दीर्घायु की कामना की । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 13:54

comments powered by Disqus