गंगटोक में जबरदस्त भूस्खलन, 600 पर्यटक फंसे

गंगटोक में जबरदस्त भूस्खलन, 600 पर्यटक फंसे

गंगटोक/दार्जीलिंग : जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर शनिवार शाम भूस्खलन होने के चलते छांगू झील, बाबा मंदिर और नाथू ला से वापस आ रहे करीब 600 पर्यटक गंगटोक से करीब 15 किलोमीटर दूर फिफ्थ माइल में फंस गये।

सेंकेंड माइल में एक पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस अधिकारी सावित्री प्रधान ने फोन पर कहा, ‘शाम में करीब पांच बजे जब छांगू झील, बाबा मंदिर और नाथू ला से पर्यटक वाहन लौट रहा था तभी भूस्खलन से फिफ्थ माइल पर रास्ता अवरुद्ध हो गया और 112 वाहन फंस गए।’ प्रधान ने कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया और जितनी जल्द संभव होगा पर्यटक गंगटोक पहुंचाए जाएंगे। 56 किलोमीटर लंबी सड़क गंगटोक को नाथू ला से जोड़ती है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 8, 2013, 23:56

comments powered by Disqus