गंगा को सांप्रदायिकता के चश्मे से न देखें: उमा भारती

गंगा को सांप्रदायिकता के चश्मे से न देखें: उमा भारती

नई दिल्ली : भाजपा की नेता उमा भारती ने अपनी गंगा यात्रा के संदर्भ में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को पत्र लिखकर गंगा एवं अन्य प्रमुख नदियों में जल प्रवाह को बनाए रखने की मुहिम में सहयोग देने का आग्रह करते हुए कहा है कि इस मुद्दे को सांप्रदायिकता के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।

गंगा यात्रा को लेकर अखबारों में छपे बहुगुणा के कुछ बयानों का हवाला देते हुए उमा ने कहा, मुझे अखबारों के जरिए जानकारी मिली है कि आपने मेरी गंगा यात्रा को अनुचित बताया है। मैं आपको बताना चाहती हूं कि सभी वगो’, सभी धर्मों’ तथा विचारों में गंगा का विशिष्ट स्थान है। अगर गंगा को सांप्रदायिकता के चश्मे से देखेंगे तो यह गंगा की सर्वस्वीकार्यकता का अपमान होगा।

उन्होंने कहा, हमारे पार्टी के नेता नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, बी सी खंडूरी, रमेश पोखरियाल निशंक और भगत सिंह कोशियारी इस मुद्दे को लेकर सात जुलाई को प्रधानमंत्री से मिले थे। प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि गंगा की धारा को बचाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।

उमा ने कहा, उत्तराखंड के विकास को लेकर हम भी समर्पित हैं। परंतु हमारा मानना है कि गंगा, अलखनंदा, मंदाकिनी की धारा अविरल बहती रहनी चाहिए। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमारी गंगा यात्रा में भागीदारी दें। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 21, 2012, 20:15

comments powered by Disqus