Last Updated: Saturday, June 29, 2013, 13:42

देहरादून : केदारनाथ मंदिर में तबाही से आक्रांत लोगों को उस समय एक और झटका लगा जब उन्हें पता चला कि गंगा के उद्गम स्थल गंगोत्री में भी भारी नुकसान हुआ है और गंगोत्री मंदिर में दरारें आ गई हैं। सूत्रों के मुताबिक 19वीं सदी में बने इस मंदिर में 15 जून को आई भारी बारिश से क्षति पहुंची है। भैंरो झाप नामक झरने के उफान से मंदिर में दरारें पड़ गईं हैं।
बारिश और ग्लेशियर से आने वाले पानी के कारण मंदिर की इमारत में कई जगह दरारें पड़ गई हैं। लकड़ी से बना ढांचा भी एक जगह से टूट गया है। उल्लेखनीय है कि गंगोत्री मंदिर में मां गंगा की प्रतिमा है। उत्तराखंड के चार धामों में से एक गंगोत्री में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मंदिर से गंगा नदी की दूरी 18 किमी. है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 29, 2013, 13:42