‘गंदा शहर’ बन गया है मुंबई: मनोहर जोशी

‘गंदा शहर’ बन गया है मुंबई: मनोहर जोशी

‘गंदा शहर’ बन गया है मुंबई: मनोहर जोशीमुंबई : शिवसेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी ने जोर देकर कहा कि मुंबई में अवैध मलिन बस्तियां बड़ी समस्यायें पैदा कर रही हैं । उन्होंने मुंबई को ‘गंदा शहर’ करार दिया ।

जोशी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मुंबई आज एक गंदा शहर बन गया है । यहां रह रहे कई लोगों में शहरों में रहने लायक उपयुक्त तौर तरीकों की जानकारी नहीं है । जोशी इसके लिये बृहनमुंबई नगर निगम को जिम्मेदार मानने से बचते नजर आये जो पिछले दो दशक से भी अधिक समय से सत्ता मे है ।

उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई एक नियोजित शहर नहीं है । यह एक अनियोजित शहर है ।’’ जोशी ने कहा कि जो लोग यहां पर कम से कम 15 साल से रह रहे हैं उन्हीं को नौकरियां दी जानी चाहिये । (एजेंसी)


First Published: Tuesday, January 22, 2013, 08:25

comments powered by Disqus