गठबंधन का दौर अभी चलेगा: नीतीश

गठबंधन का दौर अभी चलेगा: नीतीश

गठबंधन का दौर अभी चलेगा: नीतीश
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि देश में गठबंधन का दौर अभी जारी रहेगा और यह गठबंधन सफलतापूर्वक चले और सरकार स्थिर रहे इसके लिए इस बात की जरूरत होगी कि गठबंधन के सबसे बड़े दल के नेतृत्व में सरकार चले।

बिहार विधानसभा परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा अपने ब्लॉग पर हाल में लिखी बातों के बारे में पूछे जाने नीतीश ने कहा कि आडवाणी जी द्वारा अपने ब्लाग में लिखी बातों का लब्बो-लुबाब यही है कि भाजपा के नेतृत्व में एक गठजोड़ है, उसके लिए ज्यादा संभावना है।

नीतीश ने कहा कि आडवाणी जी ने अपनी बात ब्लाग के माध्यम रखी है और हम लोगों को भी लगता है तथा पूरे देश की राजनीति पर नजर रखने वाले इस बात को स्वीकार करेंगे कि अब दौर एक पार्टी के शासन का नहीं है, अब गठबंधन का दौर है।’

उन्होंने कहा एक गठबंधन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में चला और बहुत ही शानदार ढंग से गठबंधन की सरकार चली। नीतीश ने कहा कि एक गठबंधन की सरकार वर्तमान में चल रही है, जिनका प्रदर्शन निराशजनक रहा है। लेकिन उन्हें लगता है कि गठबंधन का ही दौर चलेगा।

उन्होंने कहा कि गठबंधन अन्य प्रकार का भी हुआ है, उदाहरणस्वरूप देवगौडा सरकार भी एक गठबंधन वाली सरकार थी, लेकिन उसे समर्थन देने वाली सबसे बड़ी पार्टी सरकार के बाहर थी, जिस कारण उस सरकार के स्थायित्व एवं स्थिरता पर हमेशा संकट बना रहा और स्थिर सरकार साबित नहीं हुई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 20:20

comments powered by Disqus