गढ़चिरोली में मुठभेड़, 6 नक्सली मारे गए, Six Naxals killed in Gadchiroli

गढ़चिरोली में मुठभेड़, 6 नक्सली मारे गए

गढ़चिरोली में मुठभेड़, 6 नक्सली मारे गएनागपुर : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस ने शनिवार देर रात छह नक्सलियों को मार गिराया। गढ़चिरौली के उप महानिरीक्षक रवींद्र कदम ने कहा कि सुरक्षा बलों ने गोविंदगांव में गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को मध्य रात्रि को मार गिराया।

कदम ने कहा कि कुछ देर बाद ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें एक महिला सहित छह नक्सली मारे गए। अभियान में शामिल सुरक्षा बलों में से कोई घायल नहीं हुए।

मृत नक्सलियों की पहचान गीता, शंकर, जुरु, मोहन, विनोद तथा एक अन्य पुरुष सदस्य के रूप में की गई है। उसका नाम अभी पता नहीं चल पाया है।

कदम ने कहा,‘वे अहेरी नक्सल गिरोह से सम्बंधित थे और क्षेत्र में हमले का षड्यंत्र कर रहे थे। हमने उनके पास से एसएलआर तथा .303 की दो बंदूकें बरामद की गईं।’

नक्सलियों के शव अहेरी पुलिस मुख्यालय लाए गए हैं। खोज अभियान अभी जारी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 20, 2013, 15:41

comments powered by Disqus