Last Updated: Sunday, September 11, 2011, 11:13
एजेंसी. मुंबई में लालबाग के राजा- गणपति की सवारी निकलते हीं लोगों की भीड़ भी एक झलक देखने के लिए बेताब हो गई. इसी के दौरान छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे उस पर खड़े लोग नीचे गिर घायल हो गए. यह हादसा लालबाग के राजा के दर्शन के दौरान हुआ. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.
हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भर्ती कराय गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस दुकान के छज्जे पर लोग खड़े थे वह लोगों का भार नहीं सह पाया और भरभरा कर गिर गया. लोगों के अनुसार यह मकान काफी पुराना था.
इस हादसे में 4 से 5 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं. फिलहाल टूटे हुए छज्जे के नीचे दबे लोगों को निकालने का काम जारी है. गौरतलब है कि मुंबई सहित पूरे देश में आज गणेश विसर्जन हो रहा है. इसके साथ हीं एक सप्ताह से मनाया जा रहा यह पर्व भी समाप्त हो जाएगा.
First Published: Sunday, September 11, 2011, 16:43