गदर पार्टी के शहीदों की याद में लगेगा मेला

गदर पार्टी के शहीदों की याद में लगेगा मेला

जालंधर : गदर पार्टी और इससे संबंधित अन्य आंदोलनों के शहीदों की याद में जालंधर में शहीदों की याद में मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसका विषय ‘आजाद हिंद फौज’ होगा।

‘देश भगत यादगार कमेटी’ के महासचिव डा. रघवीर कौर ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कमेटी की ओर से गदर पार्टी और उससे जुडे अन्य आंदोलनों के शहीदों की याद में कमेटी जालंधर में मेले का आयोजन करने जा रही है। यह मेला 21 सालों से चल रहा है।

उन्होंने कहा कि इस महीने की 29 तारीख से शुरू होकर यह मेला एक नवंबर तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न क्रांतिकारी और अंग्रेजी सरकार के खिलाफ चलने वाले आंदोलन आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराये जायेंगे। इसका मकसद आज के युवाओं को देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले ‘असली नायकों‘ के बारे में जानकारी देना है।

उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में गायन, पेंटिंग, नाटक, वाद विवाद आदि शामिल है। इन सभी कार्यक्रमों का विषय गदर पार्टी और आजाद हिंद फौज होगा। इस बार यह मेला हम आजाद हिंद फौज को समर्पित कर रहे हैं। कौर ने कहा कि इस मेले में हम एक पुस्तक मेले का भी आयोजन करने जा रहे हैं। इसके लिए विभिन्न प्रकाशकों को कह दिया गया है और उनसे कहा गया है कि वह ‘इंकलाब’ आधारित पुस्तकें अधिक लेकर आयें। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 18:27

comments powered by Disqus