Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 19:14
.jpg)
लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि गन्ना मूल्य का फैसला किसानों के पक्ष में होगा और गन्ना मूल्य की ज्यादा कीमत मिलेगी। मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि गन्ना मूल्य की घोषणा शीघ्र करने के साथ गन्ना किसानों को उनके मूल्य का भुगतान समय से कराया जाना सुनिश्चित करेगी। सहकारी क्षेत्र की बंद पड़ी मोहिद्दीनपुर (मेरठ) चीनी मिल को किसानों के हित में सरकार इसी सत्र में चलाएगी।
यादव ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था खेत और खलिहानों से होकर गुजरती है। देश की अर्थव्यवस्था में किसानों की अहम भूमिका है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी सरकार का हर फैसला किसानों के हित में होगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज मेरठ में बेरोजगारी भत्ता और कन्या विद्या धन योजना का वितरण करने पहुंचे थे। उन्होंने 185967.56 लाख रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं के साथ ही मेरठ जनपद में तीन नये थानों की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने गढ़मुक्तेश्वर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की।
मेरठ में प्रौद्योगिकी पार्क (आईटी) की स्थापना की घोषणा करते हुए यादव ने कहा कि मेरठ में आईटी पार्क के बनने से बेरोजगारों को रोजगार के बेहतर अवसर अपने ही जिले में उपलब्ध हो सकेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 19:14