Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 09:51
नई दिल्ली : सरकार ने बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की गरीबों के लिए दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में 70,160 फ्लैट बनाने की योजना है। लोकसभा में पोन्नम प्रभाकर के प्रश्न के लिखित उत्तर में शहरी विकास मंत्री सौगत राय ने कहा कि द्वारका, रोहिणी, नरेला, कठपुतली कॉलोनी और कालकाजी एक्सटेंशन में 70,160 फ्लैट निर्माण एवं डिजाइन के विभिन्न चरणों में हैं।
उन्होंने कहा कि कालकाजी और कठपुतली में फ्लैटों का निर्माण झुग्गियों के पुनर्वास के तहत किया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि द्वारका में।,220 और रोहिणी में 512 फ्लैटों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 22, 2011, 15:21