Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 13:41
जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि उनके मंत्रिमंडल के एक भी मंत्री ने अगर जमीन खरीदी हो तो बताएं, उसे मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया जाएगा।
गहलोत ने कांग्रेस सन्देश यात्रा के बारहवें चरण में अलवर और दौसा में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर यह पलटवार किया।
गौरतलब है कि राजे ने आरोप लगाया था कि बाडमेर जिले में जहां रिफाइनरी लग रही है, वहां मंत्रिमंडल सदस्य ने किसानों से सस्ते मूल्य पर जमीन खरीदी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 18, 2013, 13:41