Last Updated: Monday, July 8, 2013, 09:17

बीकानेर : राजस्थान भाजपा प्रमुख वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जब उनकी सरकार उत्तराखंड त्रासदी के पीड़ितों को हर प्रकार की सहायता दे रही है, उसी समय वह सड़कों पर उतर कर दान एकत्र करने का नाटक कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि वह सड़कों पर उतर कर दान एकत्र करने का नाटक कर रही हैं। उन्होंने एक दिन के लिए भी उत्तराखंड जाने का प्रयास नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेता उनकी सरकार द्वारा शुरू की गयी प्रगतिवादी योजनाओं एवं स्कीमों से बुरी तरह हताश हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 09:17