Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 04:31
ज़ी न्यूज ब्यूरोजयपुर : राजस्थान की सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 10 घंटे के अल्प समयावधि में अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल का पुनर्गठन जरूर कर दिया और राज्यपाल शिवराज पाटील ने बुधवार को राजभवन में एक कैबिनेट और छह राज्य मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ जरूर दिला दी, लेकिन इस दरम्यान पार्टी और मंत्रिमंडल में अंदर ही अंदर असंतोष भी उभरकर सामने आया।
समारोह में हटाए गए मंत्रियों में से मास्टर भंवरलाल, भरोसीलाल जाटव और गोलमा देवी ने शिरकत नहीं की। इस्तीफा देने वाले तीनों संसदीय सचिव भी शपथ ग्रहण समारोह में कहीं नजर नहीं आए। गौरतलब है कि मंगलवार रात 12 बजे बाद गहलोत ने मास्टर भंवरलाल मेघवाल, प्रमोद जैन भाया, रामलाल जाट, गोलमा देवी और भरोसीलाल जाटव को मंत्रिमंडल से हटा दिया था।
जहां तक विधायक रघु शर्मा और राजेंद्र सिंह बिधूड़ी की बात है तो लगता है दोनों को जो पद दिया गया है उससे वो खुश नहीं हैं। संभवत: वे मंत्री बनना चाहते थे, लेकिन शर्मा को सरकारी मुख्य सचेतक और बिधूड़ी को संसदीय सचिव का पद दिया गया है। दोनों विधायकों ने ऑफ द रिकॉर्ड अपनी नाराजगी जाहिर की है। सूत्र बताते हैं कि नाराजगी सामने आने के बाद इनको मनाने के प्रयास भी शुरू हो गए हैं। बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए तीन संसदीय सचिव भी नाराज हैं। रमेश मीणा ने तो खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है।
अब हम मंत्रिमंडल की उस बैठक की बात करते हैं जो मंगलवार रात 12 बजे आयोजित की गई थी और जिसमें सभी मंत्रियों से इस्तीफा लिया गया था। सूत्र बताते हैं कि इस्तीफे की बात पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री भरत सिंह बैठक में ही बिफर पड़े। जैसे ही गृह मंत्री शांति धारीवाल ने इस्तीफे की पेशकश की और अन्य मंत्रियों ने उनका अनुसरण किया तो भरत सिंह बोले, इस्तीफा तो मैं भी जेब में लेकर आया हूं, लेकिन पहले ये तो पता चले कि इस्तीफे किसके लिए और किस वजह से लिए जा रहे हैं? इस स्थिति के लिए जिम्मेदार कौन है?
बुधवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक-एक मंत्री का नाम पुकारा और राज्यपाल ने उनको शपथ दिलाई। सबसे पहले राज्यमंत्री अशोक बैरवा को कैबिनेट मंत्री के रूप में और उसके बाद राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, अमीन खान, दयाराम परमार, मंजू मेघवाल, नसीम अख्तर इंसाफ और विनोद कुमार लीलावाली ने शपथ ली।
First Published: Thursday, November 17, 2011, 16:58