गांधी यूनिवर्सिटी में मनाया गया मलाला एकजुटता दिवस

गांधी यूनिवर्सिटी में मनाया गया मलाला एकजुटता दिवस

गांधी यूनिवर्सिटी में मनाया गया मलाला एकजुटता दिवसकोट्टयम : कोट्टयम स्थित महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों ने मलाल यूसुफजई एकजुटता दिवस मनाने के साथ ही 16 वर्षीय पाकिस्तानी लड़की के शिक्षा में बराबरी और समान अवसरों के लिए अभियान को समर्थन की शपथ ली। विश्वविद्यालय के कुलपति ए वी जॉर्ज ने कल एकजुटता दिवस पर सभी को शपथ दिलायी। एक कार्यक्रम में करीब 500 छात्रों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर शपथ ली।

इस मौके पर छात्रों के लिए संयुक्त राष्ट्र युवा सभा में दिये गए मलाला के भाषण की वीडियो भी दिखायी गई। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान विद्यालय के छात्रों के एक समूह ने इस मौके पर एक रैली निकाली।

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सांसद जोस के मणि ने कहा कि छात्रों को पाकिस्तानी लड़की के साहस को आत्मसात करना चाहिए जो कि ‘सभी के लिए शिक्षा’ का उद्देश्य प्राप्त करने के लिए मुश्किलों का सामना कर रही थी। कुलपति ने कहा कि मलाला विश्व के सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणा है। उसके जीवन को सच्चाई और न्याय की लड़ाई के लिए एक मॉडल बनाया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 27, 2013, 14:51

comments powered by Disqus