गाजियाबाद: एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या

गाजियाबाद: एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या

गाजियाबाद: एक ही परिवार के सात लोगों की हत्यागाजियाबाद : गाजियाबाद में बुधवार को एक व्यवसायी सहित उसके परिवार के छह लोग अपने ही घर में मृत पाए गए। पुलिस के अनुसार यह घर गाजियाबाद की घनी आबादी वाले इलाके में पड़ता है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद के व्यवसायी सतीश गोयल (62), पत्नी मंजू (60), बेटे सचिन (40) बहू रेखा (38) और पोते-पोती मेधा (13), हनी (11) और अमन घर में मृत पाए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरा घर तहस-नहस पाया गया है। टूटी हुई अलमारियों को देखने से लगता है कि अपराधियों ने घर में रखे कीमती सामान चुरा लिए हैं।

बुधवार को सुबह आठ बजे के करीब पड़ोसियों ने घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ देखा और किसी अप्रिय घटना की आशंका होने पर पुलिस को सूचना दी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 22, 2013, 11:49

comments powered by Disqus