गाजियाबाद व इलाहाबाद सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार

गाजियाबाद व इलाहाबाद सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार

गाजियाबाद व इलाहाबाद सबसे प्रदूषित शहरों में शुमारलखनऊ : अनुसंधान एवं पक्षपोषण संगठन द्वारा कराए गए हालिया सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य के गाजियाबाद व इलाहाबाद सबसे प्रदूषित शहरों के रूप में उभरकर सामने आए हैं।

यहां प्रदूषण का स्तर चौंकाने वाला है। सर्वे पर यकीन किया जाए तो इन शहरों में वायु प्रदूषण लखनऊ, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, खुर्जा व गजरौला से तीन गुना अधिक है। जबकि इसके उलट उन्नाव में हवा स्वास्थ्य के लिहाज से स्वास्थकर बताई गई। दिल्ली के सेंटर फार साइंस एंड एंवायरमेंट द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक गाजियाबाद, इलाहाबाद, कानपुर व बरेली में प्रदूषण चौंकाने वाले स्तर पर पहुंच चुका है। यह 10 माइक्रान है।

सर्वेक्षण में पाया गया कि लखनऊ, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मथुरा, गजरौला व आगरा में वायु प्रदूषण का स्तर निर्धारित स्तर से करीब तीन गुना अधिक है। सर्वे रिपोर्ट मंगलवार को एक वर्कशाप के दौरान जारी की गई। बताया गया कि मेरठ, गोरखपुर, गाजियाबाद और कानपुर में नाइट्रोजन डाइ आक्साइड की मात्रा तेजी से बढ़ी है और वर्तमान में खतरनाक स्तर पर जा पहुंची है। विशेषकर मेरठ में। जबकि रायबरेली में इस गैस की वायुमंडल में मौजूदगी सबसे कम बताई गई। इसके अलावा खुर्जा व गाजियाबाद सल्फर डाइआक्साइड की दृष्टि से भी घातक स्तर पर बताए गए।

रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि प्रदूषित शहरों में शुमार हुए शहरों में निजी वाहनों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है जोकि प्रदूषण बढ़ने की मुख्य वजह के तौर पर देखी जा रही है। वहीं, प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रमुख इलाके मसलन विकासनगर, अमौसी चौक व चार बाग को प्रदूषण की दृष्टि से हॉट स्पॉट करार दिया गया है। सेंटर फार साइंस एंड एंवायरमेंट ने आंकड़ों को चिंताजनक मानते हुए कहा कि इस दिशा में तुरंत सार्थक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है ताकि बढ़ते प्रदूषण से निबटा जा सके। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 5, 2013, 09:32

comments powered by Disqus