गिरफ़्तार स्टालिन रिहा हुए - Zee News हिंदी

गिरफ़्तार स्टालिन रिहा हुए



तमिलनाडु के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन कर रहे डीएमके नेता एम.के.स्टालिन और उनकी पार्टी के लगभग 40,000 कार्यकर्ताओं को सोमवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पूर्व उप मुख्यमंत्री स्टालिन को हालांकि बाद में रिहा कर दिया गया.

डीएमके के कार्यकर्ता कुछ पार्टी नेताओं के खिलाफ दायर किए गए जमीन हड़पने के मामले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

राज्य की सत्ताधारी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम सरकार ने डीएमके को विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी. प्रदर्शन की अनुमति नहीं दिए जाने से खफा स्टालिन ने कहा कि पूर्व की डीएमके सरकार ने एआईएडीएमके को हमेशा ही विरोध प्रदर्शनों की अनुमति दी थी.

स्टालिन ने कहा कि अगर इस तरह के हालात आगे भी रहेंगे तो पार्टी आगे भी प्रदर्शन करती रहेगी.

एआईएडीएमके के सत्ता में लौटने के बाद से ही डीएमके नेता राज्य में जमीन हड़पने के मामलों का सामना कर रहे हैं.

डीएमके के पूर्व मंत्री वीरापांडी अरुमुगम को जमीन हड़पने के मामले में जमानत पर छोड़े जाने के बाद शनिवार सुबह दोबारा उन्हें गिरफ्तार कर कोयम्बटूर जेल भेज दिया गया.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एम.करुणानिधि ने एआईएडीएमके सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया.

राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह के जमीन हड़पने के मामले डीएमके के शासनकाल में ही दर्ज कराए गए थे.

First Published: Monday, August 1, 2011, 16:04

comments powered by Disqus