Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 16:32
पटना : बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने कड़े तेवर बरकरार रखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना समर्थन दोहराया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी कि असहज महसूस करने की स्थिति में वह उन्हें बर्खास्त कर दें।
प्रधानमंत्री पद के लिए धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार की चर्चा नीतीश कुमार द्वारा छेड़े जाने के बाद गिरिराज ने कल बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ परोक्ष रूप से हमला बोला था। अपने आक्रामक तेवर को गिरिराज सिंह ने आज भी जारी रखा।
भाजपा कोटे के इस मंत्री ने कहा, ‘मैं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करना जारी रखूंगा। वह एक धर्मनिरपेक्ष नेता हैं और गुजरात के लोगों का पूरा समर्थन उन्हें प्राप्त है। मेरे समर्थन को लेकर यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार असहज महसूस कर रहे हैं तो मुझे मंत्री पद से हटा दें।’ मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के समय में राजग के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का मुद्दा छेड़ने का प्रकरण समझ में नहीं आ रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 16:32