`गीतिका की खुदकुशी की खबर सुनकर रो पड़े थे कांडा`

`गीतिका की खुदकुशी की खबर सुनकर रो पड़े थे कांडा`

`गीतिका की खुदकुशी की खबर सुनकर रो पड़े थे कांडा`ज़ी न्यूज ब्यूरो

गुड़गांव: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और एमडीएलआर प्रमुख गोपाल गोयल कांडा की उसकी पत्नी सारस कांडा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने पति को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सारस ने कहा, मैंने और मेरे पति ने गीतिका को हमेशा अपनी बेटी की तरह माना। उन्होंने कहा कि कांडा गीतिका के लिए मामा जैसे थे।

सारस ने कहा गीतिका की मौत की खबर के बाद मैं दिल्ली के अशोक विहार स्थित उसके घर सांत्वना देने जाने ही वाली थी कि तभी टीवी पर गोपाल कांडा का इसमें नाम लिए जाने संबंधी खबरें आने लगीं। मैं अभी तक विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि मेरे पति पर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। गीतिका शर्मा के माता-पिता कहते थे जब भी गीतिका की शादी होगी, गोपाल कांडा उसके मामा की जिम्मेदारी निभाएंगे।

एक अखबार से बातचीत में सारस ने इन आरोपों को खारिज किया कि उसने व गोपाल कांडा ने गीतिका से वापिस एमडीएलआर में नौकरी करने लिए कहा था। सारस ने कहा कि दोनों परिवारों में अच्छे संबंध थे और सभी साथ शिरडी भी गए थे।

गौर हो कि गीतिका (23) ने अपने सुसाइड नोट में कांडा और उनकी एमडीएलआर एयरलाइंस की अधिकारी अरुणा चड्ढा पर परेशान करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। गीतिका की 4-5 अगस्त की रात मौत हो गई थी। कांडा आठ अगस्त से फरार था। कांडा एमडीएलआर एयरलाइंस का मालिक था, जहां गीतिका विमान परिचारिका थी। कांडा के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 10:10

comments powered by Disqus