Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 11:47
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा का बयान दर्ज होगा। इस बीच गीतिका की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी आज ही आएगी।
गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में कहा जा रहा है कि एमडीएलआर एयरलाइंस के चेयरमैन और हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री कांडा ने गीतिका की मां को फोन कर धमकी दी थी कि गीतिका ऑफिस ज्वाइन कर ले नहीं तो वह उसके खिलाफ हरियाणा पुलिस में मामला दर्ज करवा देंगे।
गीतिका की मां अनुराधा ने भारत नगर थाने में दर्ज एफआईआर में जो बातें लिखवाई हैं, उसके मुताबिक, आत्महत्या करने से पहले दिन उनको कांडा ने फोन करके कहा था कि गीतिका को ऑफिस आकर कागज साइन करने हैं। अगर वह ऑफिस में नहीं आई तो उसके खिलाफ हरियाणा पुलिस में एफआईआर करा देंगे।
एमडीएलआर की पूर्व एयर होस्टेस गीतिका शर्मा ने 4 अगस्त की देर रात अशोक विहार फेज-3 स्थित अपने फ्लैट में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 11:47