Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 09:09

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने दावा किया है कि एयर होस्टेस गीतिका शर्मा को उन्होंने एमबीए करने के लिए 7.50 लाख रुपये दिए थे। कांडा गीतिका के परिवार के साथ पारिवारिक रिश्ते की बात पहले ही कबूल चुके हैं। गीतिका की मौत का सच जानने के लिए दिल्ली पुलिस गोपाल कांडा से आज पूछताछ कर सकती है।
दिल्ली पुलिस ने गोपाल कांडा और उसकी कंपनी के दो लोगों को नोटिस भेजा है। दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस को कांडा की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है।
गोपाल कांडा समेत कई मंत्रियों व विधायकों के अनैतिक कार्यों में संलिप्त रहने का आरोप लगाते हुए भाजपा-हजकां गठबंधन ने राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया को ज्ञापन दिया।
प्रकरण पर हो-हल्ले के बाद कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने भी रिपोर्ट मांग ली है। उपराष्ट्रपति चुनाव के कारण मंगलवार को यह मामला थमा रहा। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस हाईकमान को संपूर्ण रिपोर्ट आज जा जाएगी।
बंद हो चुकी एमडीएलआर एयरलाइंस की पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा ने रविवार को उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सुसाइड नोट में उसने इतना बड़ा कदम उठाने के लिए कांडा को जिम्मेदार ठहराया है।
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 09:09