Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 20:48

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली् : एयर होस्टेस गीतिका शर्मा खुदकुशी केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। बुधवार देर शाम कांडा की सहयोगी अरुणा चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया गया। गौर हो कि अरुणा से कल इस केस के सिलसिले में पूछताछ हुई थी और उसके खिलाफ साजिश रचने का आरोप है। गुड़गांव स्थित कांडा के घर पर दिल्ली पुलिस ने आज शाम दबिश दी। पुलिस ने आज कहा कि कांडा इस केस में मुख्ये आरोपी है और अभी फरार है।
इससे पहले, पुलिस टीम ने कांडा की तलाश में चार जगहों पर छापे मारे। कांडा की तलाश में पुलिस की दस टीमें लगी हैं। ये छापे कांडा के फॉर्महाउस समेत चार जगहों पर मारे गए। एमडीआरएल का एक कर्मचारी इस केस में सरकारी गवाह बन गया है। गोपाल कांडा की कंपनी है एमडीएलआर।
मंगलवार को कांडा के फार्म हाउस से एक लैपटॉप और कुछ कम्यूटर सीडी को कब्जे में लिया गया। वहीं, कांडा के करीबी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम एक नोटिस देने आई थी। ज्ञात हो कि बंद हो चुकी एमडीएलआर एयरलाइंस की पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा ने रविवार को उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सुसाइड नोट में उसने इतना बड़ा कदम उठाने के लिए कांडा को जिम्मेदार ठहराया है।
कांडा की अब बंद हो चुकी एयरलाइंस एमडीएलआर की पूर्व एयर होस्टेस 23 वर्षीय गीतिका शर्मा ने रविवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में गीतिका ने कांडा और एमडीएलआर की अधिकारी अरूणा चड्ढा पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है।
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 20:48