Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 23:53

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने आज पूर्व विमान परिचायिका गीतिका शर्मा को खुदकुशी के लिए कथित रूप से उकसाने के मामले में गिरफ्तार हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और उनकी सहयोगी अरूणा चड्ढा की न्यायिक हिरासत 12 अक्तूबर तक के लिए बढा दी। न्यायिक हिरासत की अवधि बढाते हुए अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट डीके जंगाला ने उनके वकील से कहा कि वह आरोप पत्र के साथ पेश दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया पूरी करें।
कांडा और अरूणा को उनकी न्यायिक हिरासत पूरी होने पर अदालत के सामने पेश किया गया। उत्तर पश्चिमी दिल्ली में अशोक विहार स्थित अपने आवास पर गीतिका पांच अक्तूबर को मृत मिली थी। गीतिका ने अपने सुसाइट नोट में कहा था कि वह कांडा और अरूणा के ‘शोषण’ के कारण अपनी जीवनलीला समाप्त कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 23:53