Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 14:39

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस गीतिका खुदकुशी मामले में मॉडल नूपुर मेहता से पूछताछ कर सकती है। नूपुर मेहता बंद हो चुकी एमडीएलआर एयरलाइंस की कर्मचारी रह चुकी है।
नूपुर कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट की हैसियत से काम करती थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो एमडीएलआर ग्रुप के मालिक गोपाल काडा के संपर्क में रही अभिनेत्री नूपुर मेहता, अंकिता जूदेव और गीतिका शर्मा न सिर्फ एक दूसरे से परिचित थीं, बल्कि उनके बीच वर्चस्व की लड़ाई के सबूत भी पुलिस को मिले हैं।
नूपुर व अंकिता की जब गीतिका से ज्यादा अनबन होने लगी और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा तब गीतिका ने दोनों के खिलाफ गोवा में मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद गीतिका नौकरी छोड़कर दिल्ली लौट आ गई थी।
इस बीच इस मामले के आरोपी और हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा का आज दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।
कांडा को सरेंडर करने के बाद 18 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कांडा के खिलाफ उसे काफी सबूत मिले है।
इस बीच गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में गिरफ्तार हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के खिलाफ पीड़िता को उत्पीड़ित करने के लिए फर्जी इलेक्ट्रानिक संदेश भेजने को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराएं लगाई हैं। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस ने कांडा के खिलाफ इस कानून की धारा 66 (ए) लगाई है।
पूर्व विमान परिचायिका 23 वर्षीय गीतिका पांच अगस्त को उत्तर पश्चिम दिल्ली स्थित अपने फ्लैट में मृत पाई गई थी। गीतिका ने अपने सुसाइट नोट में कांडा और अपनी वरिष्ठ सहयोगी अरूणा पर उत्पीडन का आरोप लगाया था।
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 13:07