गुजरात: कांग्रेस की झोली में मानसा सीट - Zee News हिंदी

गुजरात: कांग्रेस की झोली में मानसा सीट



अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी सरकार को झटका देते हुए विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को मानसा विधानसभा सीट पर आठ हजार मतों से जीत दर्ज की। कांग्रेस प्रत्याशी बाबूजी ठाकुर ने विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डीडी पटेल को मात दी।

 

हालांकि इस सीट पर नए विधायक का कार्यकाल केवल आठ महीने रहेगा क्योंकि इस साल दिसंबर में अगले विधानसभा चुनावों से पहले यह अंतिम महत्वपूर्ण चुनाव था लेकिन यह चुनाव दोनों दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था। यह विधानसभा सीट गांधीनगर के अंतर्गत आती है।

 

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि यह टीम कांग्रेस की जीत है। यह जीत उस स्थान से केवल 20 किमी दूर है जहां नरेंद्र मोदी शासन करते हैं और इस जीत से यह साबित हुआ है कि जनता को एहसास हो गया है कि इस सरकार की प्रगति का कथित दावा सही नहीं है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 21, 2012, 17:16

comments powered by Disqus