गुजरात की राज्यपाल ने की मोदी की तारीफ

गुजरात की राज्यपाल ने की मोदी की तारीफ

गुजरात की राज्यपाल ने की मोदी की तारीफगांधीनगर : गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति के मुद्दे पर राज्य की नरेंद्र मोदी सरकार से भिड़ चुकी राज्यपाल कमला बेनीवाल ने आज मुख्यमंत्री की तारीफ के पुल बांधे और कहा कि उनके ‘दृढ़ नेतृत्व’ में इस राज्य ने पूरे देश को प्रगति और बेहतर प्रशासन को नई दिशा दी है।

नवगठित विधानसभा के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा, ‘पूरे देश की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाकर गुजरात प्रगति के ठोस पथ के निर्माण में अब अुगवाई कर रहा है।’ कमला बेनीवाल ने कहा, ‘राज्य ने पूरे देश को प्रगति के लिए एक नई दिशा दिखाने की विशेषता भी हासिल की है। बेहतर प्रशासन की संकल्पना को वास्तविकता में बदलने के जरिए राज्य ने प्रगति और देश को महान बनाने के लिए नई दिशा दिखाने की भी उपलब्धि हासिल की है।’

बेनीवाल ने राज्य की ‘गौरवशाली परंपरा और समृद्ध मूल्यों’ की सराहना की और कहा कि राज्य की जनता ने हाल ही में मेरी सरकार के प्रदर्शन पर समर्थन और स्वीकार्यकता की मुहर लगायी जिसने हमेशा लोगों के प्रति अपनी असीम निष्ठा प्रदर्शित की है।’ सदन में आए सभी नए सदस्यों, खास तौर पर मोदी, को बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा, ‘मैं गुजरात के लोगों, विधानसभा के सभी नए सदस्यों और खास तौर पर मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई देती हूं जो पिछले 11 साल से लगातार प्रभावी और दृढ़ नेतृत्व देते आ रहे हैं।’

नरेंद्र मोदी के सद्भावना मिशन के बाबत बेनीवाल ने कहा, ‘इससे राज्य में शांति, एकता और अभूतपूर्व सद्भाव कायम करने में मदद मिली है। यह हमारे देश के इतिहास में एक गौरवशाली अध्याय है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 20:31

comments powered by Disqus