गुजरात टेलीलिंक पर आयकर का छापा, करोड़ों रुपए बरामद

गुजरात टेलीलिंक पर आयकर का छापा, करोड़ों रुपए बरामद

ज़ी न्यूज ब्यूरो
अहमदाबाद: आयकर विभाग ने शुक्रवार की रात को गुजरात टेलीलिंक प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मार कर करोड़ों रुपए की संपत्ति बरामद की। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने ना सिर्फ कंपनी पर छापे मारे बल्कि कंपनी के चेयरमैन अनिरूद्ध सिंह जडेजा उर्फ अन्नू जडेजा के घर पर भी छापे मारे।

सूत्रों ने बताया कि कल रात आयकर विभाग की 4 टीमें कंपनी के हेड ऑफिस और कंट्रोल रूम पर छापे की कार्रवाई शुरू की और शनिवार दोपहर तक छापेमारी होती रही। हालांकि छापेमारी में बरामद रकम का ब्योरा पता नहीं चल पाया है।

First Published: Saturday, April 13, 2013, 18:15

comments powered by Disqus