Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 03:37
जी न्यूज ब्यूरो जामनगर (गुजरात) : पाकिस्तानी घुसपैठिये भारत की सीमाओं में घुसपैठ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा घुसपैठ की खबर गुजरात से आई है। भारतीय जल क्षेत्र में प्रवेश करने के कारण बुधवार को गुजरात के झकाउ तट के पास भारतीय तट रक्षक बल ने एक नौका और उस पर सवार छह लोगों को पकड़ लिया।
तट रक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि अल हसन नाम की एक नौका पर सवार छह पाकिस्तानियों को आज सुबह उस वक्त पकड़ लिया गया, जब उन्होंने भारतीय जल क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश किया। नियमित गश्त के दौरान उन्हें पकड़ा गया।
First Published: Thursday, October 27, 2011, 15:41