Last Updated: Friday, March 30, 2012, 07:20
जामनगर : गुजरात में ओखा तट के समीप भारतीय क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध रूप घुस आने पर 20 पाकिस्तानी नागरिकों को उनकी तीन नौकाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि बल की गश्ती नौका ने आज सुबह इन लोगों को पकड़ा।
इन गिरफ्तार लोगों को ओखा लाया जा रहा है जहां विभिन्न खुफिया एजेंसियां पूछताछ करेंगी तथा यह पता लगाएगी कि वे बस मछुआरे हैं या उनका इरादा कुछ और था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 17:51