Last Updated: Friday, May 10, 2013, 11:29
अहमदाबाद : गुजरात में दो लोकसभा और चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई।
अधिसूचना के मुताबिक, परचा दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 मई है और नाम वापस लेने की तारीख 18 मई तक होगी। 2 जून को चुनाव होंगे और मतगणना 5 जून को होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी अनिता करवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि आज से नामांकन शुरू हो गया। हालांकि, आज किसी भी उम्मीदवार ने परचा दाखिल नहीं किया।
बनासकांठा और पोरबंदर लोकसभा सीटों तथा लिंबाडी, जेतपुर, धोरजी और मोरवा हदाफ विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 11:29